भारत का संविधान ही भारत की जान है । संविधान से छेड छाड़ मतलब भारत की आत्मा से छेड छाड़ करना। बीजेपी और शिवशेना ने असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है। सरकार संविधान से सेक्युलर और समाजवाद का शब्द हटाना चाहती है। हिन्दोस्तान की एकता और अखंडता इसी शब्दों से कायम है। इन प्रावधानों को हटने से देश की अखंडता खत्म होने का खतरा है।
No comments:
Post a Comment