मोदी जी का प्रोटोकॉल तोड़ कर ओबामा के स्वागत मैं जाना , एक दोसरे की तारीफ , दवतबाज़ी ओबामा की सुरक्षा दस्ता ओबामा की कार ,ओबामा का कुत्ता, मिशेल ओबामा के लिए साडी ,प्रधानमंत्री जी के कपडे आदि की ही चर्चा चलती रही हफ़्तों से । शायद टीवी वालों के पास भी कुछ और नहीं था दिखाने को। ऐसा भी नहीं ओबामा पहली बार आये थे भारत। सबसे एहम बात ये है की अमेरिकी रास्ट्रपति के भारत के दौरे से भारत को क्या मिला सरकार को सर्वाजनिक करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment